![]() |
How to create website in AI. |
दोस्तों, वेबसाइट बनाना अब कठिन काम
नहीं रहा है| बहुत से ऐसे – ऐसे टूल्स आ गए हैं जिससे की कोई भी मुफ्त में अच्छा
से अच्छा वेबसाइट बना सकता है|
अभी के समय में लगभग हर कोई वेबसाइट
बनाकर कमाई करना चाहता है, लेकिन कोई भी प्रोफेशनल वेबसाइट नहीं बना पता है
क्योंकि सभी टूल्स सभी ऑप्शन को allow नहीं करता है|
और तो और सभी टूल्स सिक्योर नहीं होते
हैं जिससे की हम अपनी वेबसाइट को नहीं बना पते हैं लेकिन हमारी आईडिया चोरी हो
जाति है| आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से निम्नलिखित बातों को जानेंगे –
·
वेबसाइट कैसे बनाएँ?
·
वेबसाइट बनाने के सबसे अच्छे टूल्स कौन
– कौन से हैं?
·
अपनी वेबसाइट के लिए domain + hosting
कैसे ले?
वेबसाइट कैसे बनाये?
दोस्तों,
वेबसाइट बनाने के कई तरीकें हैं| वेबसाइट कैसे बनाये ये आपके स्किल के उपर निर्भर
करता है| अगर आपको कोडिंग आता है आप कोडिंग से एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं
बिलकुल आप अपने डिजाईन से|
नहीं
तो आप टूल्स का उपयोग करके वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन आपके मन के जैसा नहीं होगा|
क्योंकि टूल्स सभी ऑप्शन को इनेबल नहीं करता है और आपको थीम का उपयोग करना पड़ता
है|
वेबसाइट बनाने के सबसे अच्छे टूल्स -
दोस्तों, वेबसाइट बनाने के लिए आजकाल बहुत से टूल्स आ गए हैं लेकिन किसी टूल से या तो समय बर्बाद होता है, या तो ऑप्शन कम होते हैं या तो वो सिक्योर नहीं होता है|
लेकिन वेबसाइट बनाने के लिए क्रिएटर को अच्छे टूल की
जरूरत होती है जो की कुछ इस प्रकार है:
वेबसाइट बनाने के टूल्स -
1. Blogger – यह
पूरी तरह से
मुफ्त टूल है जहाँ पर आप मुफ्त में ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हैं| ये आपको अच्छे –
अच्छे ऑप्शन प्रदान करता है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं बिलकुल मुफ्त में|
इसके मुफ्त Domain
कुछ इस प्रकार है – https://myearnai.blogspot.com
Domain के लिए
आप Hostinger, NameCheap आदि का प्रयोग कर सकते हैं|
कमाई के तरीकें – Blogger
वेबसाइट से आप Google Adsense कनेक्ट करके
पैसे कमा सकते हैं|
2. Hostinger
– यह पॉवरफुल
टूल्स है जहाँ पर आपको DOMAIN + HOSTING आसानी
से अच्छी और सस्ती दामों में मिल जाएगी| और ये आपको एक डेटाबेस भी देता है + SECURITY
भी देता है|
3. Wordpress
–
यह पॉवरफुल टूल है जहाँ पर आप मुफ्त में और पैसे देकर दोनों तरह से
वेबसाइट बना सकते हैं| पैसे देने के बाद आपको ज्यादा ऑप्शन प्रदान किये जायेंगे|
इसके मुफ्त Domain
कुछ इस प्रकार है – https://myearnai.wordpress.com
Domain के लिए
आप Hostinger, NameCheap आदि का प्रयोग कर सकते हैं| नहीं तो
खुद Wordpress से भी Domain खरीद सकते
हैं|
कमाई के तरीकें – Wordpress
वेबसाइट से आप Google Adsense कनेक्ट करके
पैसे कमा सकते हैं|
4. NameCheap
– यह Domain के पॉवरफुल वेबसाइट है| यहाँ से
आप सिक्योर Domain खरीद सकते हैं और अपने वेबसाइट में Domain
को जोड़ सकते हैं|
5. Google
Sites – ये पूरी तरह से मुफ्त और Drag & Drop वाला टूल है| इसमें आप ड्रैग और ड्राप करके पूरी तरह से वेबसाइट बना सकते
हैं| Domain के लिए आप Hostinger, NameCheap आदि का प्रयोग कर सकते हैं|
दोस्तों, अब बात आती है की इसमें AI का क्या उपयोग है सब काम तो खुद करना पड़ेगा| तो ऐसा नहीं है आप चाहे तो अपना पसंदीदा थीम AI से कोडिंग करवा के बनवा सकते हैं|
आर्टिकल, डिजाइनिंग, लेआउट, SEO आदि सभी काम AI से करवा सकते
हैं जिससे आपकी वेबसाइट UNIK लगे|
वेबसाइट के लिए Domain + Hosting कैसे लें?
दोस्तों, जैसा की हम उपर वेबसाइट
बनाने के टूल के बारे जाने हैं वैसे ही Domain + Hosting खरीदने के लिए भी टूल्स हैं| ये टूल्स कुछ इस प्रकार हैं –
1.
Hostinger – ये सबसे
पोपुलर और पॉवरफुल टूल है जिससे की आप Domain + Hosting सिक्यूरिटी
के साथ अच्छे मूल्य में खरीद सकते हैं| और इससे आप आसानी अपनी वेबसाइट को कनेक्ट
भी कर सकते हैं|
2.
NameCheap - ये टूल भी
पोपुलर और पॉवरफुल टूल है जिससे की आप Domain + Hosting सिक्यूरिटी
के साथ अच्छे मूल्य में खरीद सकते हैं| और इससे आप आसानी अपनी वेबसाइट को कनेक्ट
भी कर सकते हैं|
Domain + Hosting के लिए बहुत से
टूल हैं जिसका उपयोग आप कर सकते हैं| लेकिन ये दो टूल बहुत पोपुलर हैं| मैंने इसमें उसी टूल के बारे में बताया है जिसे मैं अच्छी तरह से जनता हूँ और उपयोग कर
चूका हूँ|
आप चाहे तो Freenom,
FreeDomain, etc जैसे टूल से भी Domain + Hosting खरीद सकते हैं| लेकिन आप किसी भी टूल का उपयोग करने से पहले उनके Policy को अच्छी तरह से पढ़ ले और समझ
ले|
अगर आपको ये आर्टिकल सही लगे तो आप
अपने क्रिएटर दोस्तों को जरूर शेयर करे| और अगर आपको लगता है इसमें कुछ त्रुटी है
तो आप कमेंट में बता सकते है ताकि हम उसे सही कर सकें|