![]() |
wordpress vs blogger |
दोस्तों, AI के इस्तेमाल से तो Wordpress और Blogger को आसानी से अपने उपयोग में ला सकते हैं लेकिन दोनों में बेहतर कौन है?
तो हम इस आर्टिकल से Wordpress और
Blogger में अंतर को जानेंगे जिससे की ये पता
चल जायेगा की दोनों में बेहतर कौन है|
Wordpress और Blogger के काम -
दोस्तों,
वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों वेबसाइट बनाने के लिए, ब्लॉग्गिंग करने के लिए, डेटा
भेजने के लिए, अपना स्टोरेज के लिए आदि के काम के लिए उपयोग में लाया जाता है| खास
कर इससे पैसा कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग और वेबसाइट बनाई जाती है|
दोनों
के लिए आपको थीम, गद्जेट्स, एच-टी-एम्-एल (HTML) आदि की जरूरत होती है| और ये आसन भी हैं| लेकिन कुछ अंतर भी है तो
अब अंतर को देखते हैं|
Wordpress और Blogger में अंतर -
Wordpress
·
इसमें domain और होस्टिंग खरीदना पड़ेगा|
·
आपको पैसा लगाने के बाद थीमे चेंजिंग, प्लुगिंग आदि का उपयोग करने का
सहमती मिलेगा| यानि की ये Full Free
नहीं है|
·
Wordpress
थोडा मुश्किल है, जिससे आपको शुरुआत
में कठिनाई हो सकती है|
·
Lifetime Earning के लिए बेहतर|
·
ब्लॉगर से ज्यादा टूल्स के ऑप्शन|
·
आपकी वेबसाइट आपकी रहेगी|
·
आपको अपने वेबसाइट की सुरक्षा करनी पड़ेगी|
Blogger
·
domain + होस्टिंग free (मन हो तो domain खरीद सकते हैं|)
·
Full
Free (इसमें आपको 1
पैसा भी नहीं लगाना पड़ेगा|)
·
इस्तेमाल करने में पूरा आसान| (नए यूजर के लिए बेहतर|)
·
Lifetime
Earning के लिए बेहतर नहीं होगा|
·
इसमें आपको Wrodpress से कम टूल्स के ऑप्शन मिलते हैं| (आप HTML का उपयोग कर सकते हैं|)
·
गूगल के अधीन वेबसाइट|
·
गूगल से सुरक्षा|
निष्कर्ष
·
अगर आप नए यूजर हैं और पूरा मुफ्त में ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो
आपके लिए ब्लॉगर बेस्ट है|
· अगर आप पैसा खर्च करके Lifetime Earning चाहते हैं तो आपके लिए Wordpress बेस्ट है|
अगर आप गंभीरता से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं, तो Wordpress सबसे अच्छा विकल्प है| लेकिन अगर आप टेस्टिंग या शौक़ीन ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं, तो Blogger भी ठीक है|
दोस्तों, दोनों ही अपने – अपने जगह पर बेस्ट है| आप चाहे तो इन दोनों के अलावा भी अन्य प्लेटफार्म (जैसे – Google Sites, Hostinger etc.) का इस्तेमाल कर सकते हैं|
ये आपके उपर निर्भर करता है की आपको कौन – सा प्लेटफार्म चुनना है| धन्यवाद!